म्यूचुअल फंड की गणना करने के लिए हमें किसी तीसरे एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं होती है आपको आपके म्यूचुअल फंड सर्विस प्रोवाइडर की साइट पर यह ऑप्शन उपलब्ध होता है। बस आपको इसका पता लगाने की आवश्यकता है अगर आप मेनुअल तौर पर म्युचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं तो आपको सारि जानकारी के लिए फंड प्रबंधक से बात करनी चाइये वः आपको आपके समक्ष सारि कैलकुलेशन करके दिखा सकते हैं यदि किसी प्रकार की सवाल आपके मन में हो तो उसका जवाब जानने के लिए यह अच्छा होगा।
इस पोस्ट में हम टॉप १० बहुत ही ज्यादा उपयोग की जाने वाली म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के बारे में जानेगे।
टॉप 10 म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर ?
म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के द्वारा जरुरी नहीं की आपकी निवेश का रिटर्न उतना ही हो जितना आपको कैलकुलेशन के माध्यम से दिखाई दे रहा है। कैलकुलेटर आपको आपके निवेशित अमाउंट की एक्सएक्ट वैल्यू उसके निहित SIP और साल {3 ,5 ,etc } पर निर्भर करता है।
म्युचुअल फंड कैलकुलेटर आपके निवेश करने के अनुसार अलग हो सकता है परन्तु यह आपको आपके निवेश के अनुसार भविष्य में कितना अमाउंट बन सकेगा यह दर्शाता है।
10 ऐसे ही म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर जो लोगों में बहुत ही इस्तेमाल हो रहे हैं:-
1. Groww Calculator:

Groww Calculatore इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी प्रकार की साइन इन /अप करने की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से इसकी साइट पर जाकर कैलकुलेट कर सकते हैं। इसके एप्प को प्ले स्टोर के माध्यम से भी डाउनलोड कर इस्तेमाल सकते है, साथ ही इस एप्प के माध्यम से आप निवेश की शुरूआत कर सकते हैं।
Groww के माध्यम से आप अलग-अलग फण्ड के अनुसार कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे यह एक भरोसेमंद निवेश प्लेटफार्म हैं और साइन इन या अप न करने पर भी आपको Ads के माध्यम से लुभा सकता है ,पर इसमें कोई हानि नहीं है यह बस एक प्रसार का माध्यम है।
2.Cleartax:

Cleartax के मध्यम से आप अपना SIP और Lumsum अमाउंट को कैलकुलेट कर सकते हैं वह भी बिना अपना अकाउंट यहां पर प्लेस करे। जहां पर पर्सन फाइनेंस के बारे में भी ज्ञान ले सकते हैं।
3. SBI म्यूचअल फंड returns Calculator:

SBI कैलकुलेटर के माध्यम से आप अपनी निवेश की रिटर्न को जान सकते हैं और इसकी शुरूआत भी इसके यहाँ की जा सकती है। बस आपको अपना पैन नंबर डालना है और आगे के kyc प्रोसेस को फॉलो करके अपनी निवेश की शुरुआत है।
4. ICICI म्यूचुअल फंड Calculator:

यह एक बैंकिंग साइट है जो म्यूचअल फंड की सेवा भी प्रदान करती है इसके माध्यम से आप अपनी गणना कर सकते हैं। साथ ही इसमें अपना निवेश भी शुरू कर सकते हैं जिसके लिए अकाउंट बनाने की जरूरत होगी। आप इसमें भी बिना अपनी जानकारी डाले अपने निवेश की गणना कर सकते हैं।
5. नवी म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर:

यह फाइनेंस में मद्द्त करने वाली कंपनी है जो लोगों को लोन देती है। यह आपको अपने कैलकुलेटर टूल के माध्यम से अपनी म्यूचअल फंड की गणना करने में मद्द्त करता है। आप इसका इस्तेमाल अपने मोबाइल या एप्पल फोन पर भी कर सकते हैं।
6. ET Money SIP कैलकुलेटर:

ET मनी टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एप्प है जहां आपको कई सारे निवेश के तरीके मिल जायेंगे इसके कैलकुलेटर को आप अपने हैंडसेट में इनस्टॉल करके या वेब में खोज कर भी अपनी वैल्यू की गणना कर सकते हैं जहां वेबसाइट में आपको कोई अकाउंट की जरूरत नहीं होती जिससे की आप अपना SIP म्युचल फंड में निवेश की रिटर्न का अनुमान सकें।
7. SIP Calculator:

SIP कैलकुलेटर जिसे Fund Easy ने बनाया है जिसकी मद्द्त से आप अपने SIP और म्यूचुअल फंड की गणना कर सकते हैं। जहां से आप अलग -अलग तरह के म्यूचुअल में निवेश की रिटर्न का अनुमान लगा सकते हैं यह एक अप्प है जिसे गूगल प्ले पर जाकर इनस्टॉल किया जा सकता है इसके उपयोग करने वालों की संख्या 1 + मिलियन से भी ज्यादा है और इसकी साइज 10 MB से ज्यादा नहीं है जो आपके मेमोरी पर लोड नहीं डालेगा।
8. कोटक म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर

यह ऑफिसियल एप्प है कोटक की जिसके माध्यम से आप अपने म्यूचुअल फंड का कैलकुलेशन कर सकते हैं साथ ही कोटक के इस एप्प से अपना निवेश भी साथ ही आप इसके वेब में जाकर भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं जोकि फ्री है जिसमें आपको ज्वाइन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आप कैलकुलेटर के माध्यम से जान पाएंगे की अप्पके म्यूचुअल फंड में लगे निवेश का कितना भविष्य में लाभ हो सकता है।
इसे भी पढ़े: म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें ?
9. Fundindia:

यह एक इन्वेस्टमेंट एप्प है जो निवेश के साथ ही कैलकुलेट करने की सुविधा देती है जिसके माध्यम से आप अपने फंड की गणना कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर निवेश की शुरुआत भी। जिसके लिए आपको इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल आवश्यकता लिंक ब्लू कलर के वाक्य में मिलेगा।
10. Paytm:

इस एप्प के बारे में आप अच्छे से जानते हैं यह निवेश के लिए Paytm Money के नाम से सुविधा प्रदान करती है जिसके माध्यम से आप निवेश कर सकते हैं इसके लिए आप इसके एप्प को इनस्टॉल कर सकते हैं। मुझे यह आसान इसलिए लगता है क्योंकि यहां आप सिख सकते हैं की कैसे निवेश करनी है साथ ही अपने निवेश की गणना भी।
निष्कर्ष:
इस पोस्ट में हमने जाना की ऐसे कौन से एप्प हैं जो हमें अपने म्यूचुअल फंड की गणना करने में मद्द्त करेंगे। किसी भी एप्प में कैलकुलेशन के लिए आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा और जो थर्ड पार्टी एप्प हैं उनमे इसकी जरुरत बहुत ही कम पड़ेगी। पर वेब बेस्ड जो कैलकुलेशन की सुविधा उसमे आपको जरूरत नहीं है ऊपर दिए सभी लिस्ट रीसर्च बेस्ड है और कुछ अनुभव के आधार पर इस लेख में जगह दी गई है। मुझे लगता है की यह सारे ऑप्शन आपको मंजिल तक पहुंचने में मद्द्त करेगी।
1 thought on “म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर टॉप 10 लिस्ट ?”